कहीं शीतलहर का असर तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट, जानिए राज्यवार मौसम का हाल

उत्तर भारत में ठंड और शीतलहर का असर बढ़ता जा रहा है, वहीं दक्षिण भारत में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है कहीं बर्फीली हवाएं लोगों को ठिठुरा रही हैं तो कहीं आसमान से बरस रही मूसलाधार बारिश परेशानी बढ़ा रही है.

नई दिल्ली | Published: 10 Nov, 2025 | 06:52 AM

Today Weather: नवंबर का महीना शुरू होते ही पूरे देश में मौसम का मिजाज बदल गया है. उत्तर भारत में ठंड और शीतलहर का असर बढ़ता जा रहा है, वहीं दक्षिण भारत में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है कहीं बर्फीली हवाएं लोगों को ठिठुरा रही हैं तो कहीं आसमान से बरस रही मूसलाधार बारिश परेशानी बढ़ा रही है. आइए जानते हैं राज्यवार मौसम का हाल.

दिल्ली: बढ़ेगी ठंड, छाएगा कोहरा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक हफ्ते में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सुबह और देर शाम 10 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है, जिससे ठंड और बढ़ने लगी है. कई इलाकों में हल्का कोहरा छाने से दृश्यता में भी कमी आई है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली की हवा और ठंडी हो जाएगी और प्रदूषण के साथ मिलकर इसका असर स्वास्थ्य पर पड़ सकता है.

उत्तर प्रदेश: सुहावना लेकिन ठंडा मौसम

उत्तर प्रदेश में मौसम इस समय काफी सुहावना बना हुआ है. दिन में हल्की धूप और शाम को ठंडी हवा लोगों को राहत दे रही है. फिलहाल कोहरा या बारिश का कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन रात के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट जारी है. पश्चिमी और पूर्वी यूपी में 10 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगर हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम की ओर रही तो अगले सप्ताह से ठंड का असर और बढ़ सकता है.

बिहार: ठंडी रातें और गिरता तापमान

बिहार में इस समय कोई वर्षा प्रणाली सक्रिय नहीं है, लेकिन रात के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. खासकर उत्तर-पश्चिमी बिहार के हिस्सों में शीतलहर का असर महसूस होने लगा है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की और गिरावट दर्ज हो सकती है. दिन में मौसम साफ रहेगा, लेकिन सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलेंगी.

हिमाचल प्रदेश: बर्फबारी से बढ़ी ठंड

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी के कारण ठंड ने जोर पकड़ लिया है. लाहौल-स्पीति और मनाली में बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट आई है. कई ऊंचाई वाले इलाकों में सर्द हवाओं से जीवन प्रभावित हुआ है. स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है और जरूरत पड़ने पर ऊंचाई वाले इलाकों में यात्रा टालने को कहा है.

उत्तराखंड: शीतलहर की दस्तक

उत्तराखंड में भी सर्दी बढ़ने लगी है. नैनीताल, मसूरी और रुद्रप्रयाग में सुबह और शाम के समय ठंडी हवाएं चल रही हैं. दिन में धूप निकलने से कुछ राहत मिल रही है, लेकिन रात में तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में राज्य के पहाड़ी इलाकों में ठंड और बढ़ेगी. फिलहाल बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है, जिससे पर्यटकों को यात्रा में दिक्कत नहीं होगी.

झारखंड: 7 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

झारखंड में भी शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. 10 नवंबर से लातेहार, पलामू, गढ़वा, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा और हजारीबाग जिलों में तापमान में गिरावट की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से सुबह-शाम ठंड से बचाव के उपाय करने को कहा है. पिछले 24 घंटों में तापमान 3 डिग्री तक गिर चुका है, जिससे ठंड का असर महसूस किया जा रहा है.

राजस्थान: सर्द हवाओं से कांपा रेगिस्तान

राजस्थान में सर्द हवाओं ने मौसम का रुख पूरी तरह बदल दिया है. सीकर, नागौर, अलवर, करौली और सिरोही जैसे जिलों में तापमान सिंगल डिजिट में पहुंच गया है. शनिवार को सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दिन में तेज धूप के बावजूद सर्द हवाएं लोगों को कंपा रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक इसी तरह ठंड बनी रहेगी और तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.

दक्षिण भारत: तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश

दक्षिण भारत के राज्यों तमिलनाडु और केरल में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तमिलनाडु में 9, 12 और 13 नवंबर, जबकि केरल में 9 और 10 नवंबर को भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज, बिजली और तेज हवाओं की संभावना है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. तटीय इलाकों में जलभराव की आशंका जताई गई है और प्रशासन ने राहत टीमें अलर्ट पर रखी हैं.

Topics: