ऑर्गेनिक खाद बनाने के लिए सबसे पहले सूखे नारियल के छिलकों को चाकू या कटर की मदद से छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.

PC: Canva

कटे हुए नारियल के टुकड़ों को मिक्सी या ग्राइंडर में डालें और बारीक पीस लें. इससे एक फाइन पाउडर तैयार होगा, जो मुख्य सामग्री बनेगी.

पाउडर तैयार होने के बाद उसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर किसी खुले बर्तन या डिब्बे में भर दें और कुछ दिनों के लिए ढककर छोड़ दें.

कुछ दिन बीतने के बाद यह मिश्रण धीरे-धीरे काला पड़ने लगेगा, जो इस बात का संकेत है कि यह प्राकृतिक रूप से कंपोस्ट बन रहा है.

जब छिलकों का रंग पूरी तरह से काला हो जाए, तो मिश्रण को धूप में सुखाने के लिए फैला दें ताकि इसकी नमी खत्म हो जाए.

धूप में सुखाने के दौरान जब इस पाउडरनुमा खाद से रेशे निकलने लगें, तो यह समझिए कि खाद अब इस्तेमाल के लिए तैयार हो चुका है.

अब इस ऑर्गेनिक खाद को आप अपने घर के पौधों, गमलों या खेतों की फसलों में उपयोग कर सकते हैं, यह मिट्टी की उर्वरता बढ़ाएगा.

नारियल के छिलकों से बनी यह खाद पूरी तरह प्राकृतिक होती है, जिसमें किसी भी तरह के केमिकल की जरूरत नहीं होती.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर में उगा सकते हैं तेजपत्ता, बेहद आसान है तरीका