तुलसी की खुशबू मच्छरों को दूर रखने में असरदार होती है और यह वातावरण को शुद्ध भी करती है.

PC: Canva

लेमन ग्रास की तेज खुशबू मच्छरों को दूर भगाने में मदद करती है, इसे बालकनी में लगाना फायदेमंद है.

गेंदे के फूल में मौजूद पाइरेथ्रम जैसे तत्व मच्छरों को घर के पास फटकने नहीं देते.

लैवेंडर की सुगंध मच्छरों की सूंघने की शक्ति को भ्रमित कर देती है, जिससे वे शरीर की गंध पहचान नहीं पाते.

नीम की कड़वी महक मच्छरों, मक्खियों और छोटे कीड़ों को दूर रखती है.

सिट्रोनेला प्लांट में नींबू जैसी खुशबू होती है, जो मच्छरों को नजदीक नहीं आने देती.

आंगन, बालकनी और खिड़की के पास इन पौधों को लगाने से मच्छरों की एंट्री को काफी हद तक रोका जा सकता है.

इन देसी पौधों से मच्छर भगाने के लिए केमिकल स्प्रे की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे घर सुरक्षित बना रहता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: क्या मनी प्लांट चुराकर लगाना सही है? यहां जानें