वैज्ञानिकों का कहना है कि गेहूं की बुवाई के लिए 15 नवंबर से समय सबसे बेहतर रहता है. किसान हमेशा गेहूं की उन्नत और ज्यादा उपज देने वाली किस्मों की ही बुवाई करें. अगर किसान चाहें, तो HD-2967, HD-3086, DBW-88, WH-110S और WH-711 जैसी उन्नत किस्मों की बुवाई कर सकते हैं.