पराली जलाने से रोकने के लिए यूपी में सख्ती बढ़ाई गई है. कंबाइन मशीन से कटाई कराने पर रोक लगाते हुए अनुमति लेने के निर्देश दिए हैं. कृषि विभाग ने जुर्माना बढ़ा दिया है. किसानों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.
बरसात में दुधारू पशु कम दूध देते हैं, जिससे किसानों को नुकसान होता है. ऐसे में शहतूत की पत्तियां एक कारगर उपाय साबित हो सकती हैं. ये पत्तियां दूध उत्पादन बढ़ाने और पशुओं की सेहत सुधारने में मदद करती हैं. खर्च भी कम है और असर भी शानदार.
गंगापुर में मंत्री ने खुद छापा मारकर डीएपी खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और करीब 24 हजार बैग नकली डीएपी खाद, बीज और कच्चा माल जब्त किया. छापे के दौरान मंत्री और अधिकारियों ने फैक्ट्री में मौजूद कच्चे माल और तैयार खाद की गुणवत्ता की भी जांच की.