बरबरी नस्ल की बकरी छोटे किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है. यह रोज 1.5-2 लीटर तक दूध देती है.

Image Source: Canva

Editor - Isha Gupta

इस नस्ल की बकरी कम जगह में पाली जा सकती है और इसे संभालना भी आसान होता है, जिससे गरीब किसान भी इसे पाल सकते हैं.

बरबरी नस्ल

बरबरी बकरी की एक और खासियत यह है कि यह जल्दी प्रजनन करती है, जिससे उसकी संख्या बढ़ाना आसान होता है.

खासियत

यह नस्ल कठोर मौसम में भी सर्वाइव कर सकती है, इसलिए इसे भारत के कई हिस्सों में आसानी से पाला जा सकता है.

हर मौसम में सर्वाइव

सरकार की लाइवस्टॉक योजना के तहत किसानों को बरबरी बकरी पालने पर सब्सिडी भी दी जाती है, जिससे लागत कम हो जाती है.

लाइवस्टॉक योजना

बकरी के दूध की डिमांड हमेशा बनी रहती है, खासकर ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में, जिससे बाजार की चिंता नहीं करनी पड़ती.

बकरी का दूध

बरबरी बकरी का दूध पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जिसे लोग स्वास्थ्य के लिहाज से भी काफी पसंद करते हैं.

पोषक तत्वों से भरपूर

एक बार इस नस्ल की बकरी पालने के बाद किसान दूध बेचने के अलावा बच्चों को बेचकर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

Source: Google

अच्छा मुनाफा

Next: रोज 20-50 लीटर तक दूध देती है गाय की ये नस्लें