अदरक उगाने के लिए अंकुरित अदरक या बीज भंडार से खरीदा गया उत्तम बीज चुनें.

PC: Canva

अदरक की जड़ फैलती है, इसलिए गहराई और चौड़ाई वाला गमला उपयोग में लें.

गमले में हल्की, भुरभुरी और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी डालें.

गमले को ऐसी जगह रखें जहां दिन में 4-5 घंटे की मध्यम धूप आती हो.

अदरक को 2 से 3 इंच मिट्टी के नीचे लगाएं, ध्यान रहे की अंकुर ऊपर की ओर हो.

गमले में जरूरत से ज्यादा पानी न डालें, सिर्फ मिट्टी को नमी देने भर पानी पर्याप्त होता है.

अदरक को अंकुरित होकर विकसित होने में लगभग 3 हफ्ते का समय लगता है.

जब पौधा तैयार हो जाए, तो गमले से खुद की उगाई हुई ताजा अदरक निकालें और उपयोग करें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गुणों की खान है Aloe Vera, जानें घर पर कैसे लगाएं