PC: Canva
मिक्सी में लौंग पीसकर उसका पाउडर बनाएं और पतले कॉटन कपड़े में बांधकर फ्रिज में रखें. यह बदबू सोखने में मदद करता है.
फ्रिज में फंफूदी या बैक्टीरिया की वजह से बदबू आती है. इसे सिरके से साफ करें. यह कीटाणु और गंध दोनों हटाता है.
एक कटोरी में चूना रखें और साथ में नींबू काटकर रख दें. यह खट्टी बदबू को दूर करने में असरदार है.
फ्रिज में रखी खराब चीजें बदबू का मुख्य कारण होती हैं. दूध, जूस या सब्जी गिरने पर तुरंत साफ करें.
पुराने अखबारों को रोल बनाकर फ्रिज में रखें. यह नमी और बदबू सोखने का काम करता है.
बेकिंग सोडा और सफेद सिरका मिलाकर कटोरी में रखें. यह बदबू और बैक्टीरिया दोनों से निपटने में कारगर है.
खाली फ्रिज में भी गंध जम सकती है. जरूरी चीजें संतुलन में रखें और समय-समय पर सफाई करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.