PC: Canva
ऐसे में आप भी अगर घर की छत पर फल-सब्जी लगाने की सोच रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें.
बेल वाली सब्जियां जैसे लौकी, तोरई, करेला, और सेम को छत की दीवार के पास लगाएं ताकि वे रस्सी की मदद से ऊपर चढ़ सकें.
रस्सियों के सहारे बेल वाली सब्जियों को ऊंचा चढ़ाना जरूरी है ताकि वे ज्यादा जगह न घेरें.
टमाटर, मिर्च, बैंगन जैसे पौधों को डंडे से सहारा दें ताकि वे गिरें नहीं और सही तरह से बढ़ें.
बीज खरीदते समय अच्छी क्वालिटी वाले बीज चुनें ताकि उत्पादन बेहतर हो.
छत पर ज्यादा गमले हों तो मिट्टी की जगह नारियल के बुरादे (कोकोपीट) का इस्तेमाल करें, जिससे पौधे स्वस्थ रहते हैं.
गमलों की मिट्टी और खाद का मिश्रण हर 6 महीने या साल में बदलना चाहिए ताकि पौधों को पर्याप्त पोषण मिले.
बीजों की बुवाई पौधों की रोपाई से 20 से 25 दिन पहले ही कर दें ताकि पौधे मजबूत और स्वस्थ हो सकें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.