PC: Canva
अब ओरिगैनो का उपयोग केवल रेस्त्रां ही नहीं, बल्कि ठेले और ढाबों तक में होने लगा है.
बढ़ती खपत के कारण अब भारत में इसकी खेती शुरू हो चुकी है, जो किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही है.
ओरिगैनो लगाने से पहले गमले की मिट्टी को एक दिन पहले धूप में सुखाकर उसमें खाद मिलाना चाहिए.
बीज को मिट्टी में 1-2 इंच की गहराई में दबाकर ऊपर से मिट्टी ढक दें और ध्यान रखें कि मिट्टी समतल हो.
ओरिगैनो के पौधे को आप केवल बीज से नहीं बल्कि कटिंग के माध्यम से भी उगा सकते हैं.
बीज बोने के बाद जब तक पौधा ठीक से विकसित न हो, तब तक उसे तेज धूप से दूर रखें.
लगातार जैविक खाद और पानी देने पर पौधा 4-5 महीने में फल-फूल देने लगता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.