अगर करी पत्ते के पौधे की पत्तियां पीली पड़ने लगें तो घबराने की जरूरत नहीं है, यह एक आम समस्या है.

PC: Canva

पौधे को स्वस्थ रखने के लिए मिट्टी की अच्छी तरह से गुड़ाई करना जरूरी होता है जिससे जड़ों को ऑक्सीजन मिले.

पौधे के आस-पास से खरपतवार और सूखी टहनियां हटा दें, ताकि पौधा पोषक तत्वों को अच्छे से ग्रो कर सके.

अगर पौधा लंबे समय से एक ही गमले में है तो मिट्टी बदलकर उसमें गोबर की खाद मिलाएं, जिससे पौधा जल्दी बढ़ेगा.

सरसों की खली सस्ती और कारगर जैविक खाद है, जो पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करती है.

सरसों की खली को मिक्सर में पीसकर पाउडर बना लें और इसे मिट्टी में अच्छी तरह मिलाएं ताकि पौधा स्वस्थ रहे.

खाद डालने के बाद पौधे को कुछ दिन के लिए धूप वाली जगह पर रखें ताकि खाद के पोषक तत्व पौधे तक अच्छी तरह पहुंचें.

सरसों की खली में नाइट्रोजन, सल्फर और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो पौधे की ग्रोथ बढ़ाते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: मनी प्लांट में डाल दें ये सस्ती चीज, पत्तियां रहेंगी खिली-खिली