PC: Canva
अगर तुलसी को समय पर पानी, धूप और देखभाल न मिले तो उसमें केवल छोटे-छोटे पत्ते आने लगते हैं.
चूंकि तुलसी का धार्मिक महत्व है, इसलिए इसमें केमिकल या कोई भी साधारण खाद डालना उचित नहीं माना जाता.
ऐसे में रोज पूजा में इस्तेमाल की गई धूप और अगरबत्ती की राख एक बेहद असरदार और मुफ्त की खाद का काम करती है.
केवल एक चम्मच राख तुलसी के पौधे की ग्रोथ को तेज कर सकती है और पौधे को घना और ताकतवर बना सकती है.
सूखे हुए केले के छिलकों को पीसकर बनाया गया पाउडर भी तुलसी के पौधे की जड़ों में पोषण पहुंचाता है.
राख और केले के छिलकों का पाउडर मिलाकर एक चम्मच मिश्रण पौधे की जड़ों में डालने से उसकी सेहत में सुधार होता है.
तुलसी के पौधे की जड़ों में बराबर मात्रा में कॉफी और राख मिलाकर डालने से भी शानदार नतीजे मिलते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.