PC: Canva
केले का पौधा देवताओं से जुड़ा माना जाता है और इसका संबंध बृहस्पति ग्रह से होता है.
घर की छत पर केले का पौधा लगाना वर्जित है, क्योंकि इससे बृहस्पति कमजोर हो सकता है.
केले का पौधा आप घर के बाहर लगा सकते हैं, लेकिन इसके लिए उचित दिशा और नियमों का पालन करना जरूरी है.
यदि आप केले का पौधा लगाते हैं तो उसकी नियमित पूजा और देखभाल करनी चाहिए.
केले का पौधा केवल सजावट हेतु लगाने से बृहस्पति का प्रभाव कमजोर पड़ सकता है और जीवन में नकारात्मकता बढ़ सकती है.
घर के आंगन में केले का पौधा लगाना मना है क्योंकि यह स्थान भगवान विष्णु और बृहस्पति का वास स्थल माना जाता है.
सही दिशा और विधि से लगाया गया केले का पौधा घर में सुख-समृद्धि और शांति लेकर आता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.