नवजात बच्चों को मां का दूध न मिलने पर गाय का दूध सर्वोत्तम विकल्प माना जाता है. यह सुपाच्य, पोषक और आयुर्वेद के अनुसार बहुत लाभकारी होता है. गाय के दूध में 16 प्रकार के मिनरल्स पाए जाते हैं, जो बच्चों के स्वास्थ्य और विकास के लिए आवश्यक हैं.
सहकारिता आयुक्त एवं निबंधक योगेश कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा लिए गए इस फैसले का उद्देश्य है कि किसानों को बिना लाइन में लगे, उनकी जरूरत के अनुसार खाद उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कहा कि किसानों को कम संसाधनों में ज्यादा सुविधा देने के लिए ये डिजिटल सिस्टम कारगर साबित होगा.