बिहार कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने कहा बिहार कृषि ऐप (Bihar Krishi App) को स्कॉच गोल्ड अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाना बिहार सरकार की किसानों के विकास के लिए की गई कोशिशों और डिजिटल पहल के लिए बड़ी उपलब्धि है.
मध्यप्रदेश सरकार ने पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने के लिए दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान शुरू किया है. इस अभियान में अधिकारी गांव-गांव जाकर पशुपालकों को जागरूक करेंगे. यह कदम दुग्ध उत्पादन, पशु स्वास्थ्य और पोषण में सुधार के लिए उठाया गया है.