फार्मर आईडी किसान के पहचान पत्र के रूप में काम करेगी और उसकी खेती से जुड़े दस्तावेज, निजी जानकारी आदि फार्मर आइडी में दर्ज की जा रही है. पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम कुसुम समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को फार्मर आईडी यानी किसान पहचान पत्र का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
मछली पालन आज किसानों के लिए आमदनी का नया जरिया बन गया है. सही बीज, साफ पानी और पौष्टिक दाना देकर तालाब में बड़ी और स्वस्थ मछलियां पाई जा सकती हैं. थोड़ी सावधानी से हर किसान मछली पालन में बेहतर लाभ कमा सकता है.