मोंथा तूफान से आंध्र प्रदेश और ओडिशा में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. नेल्लोर और प्रकाशम जिलों में 53,000 हेक्टेयर से अधिक खेत जलमग्न हो गए. ओडिशा के उपमुख्यमंत्री सिंह देव ने जिलाधिकारियों को फसल नुकसान की रिपोर्ट तुरंत भेजने के निर्देश दिए और आश्वासन दिया कि किसानों को मुआवजा सात दिनों में मिलेगा.
महिंद्रा ने कहा कि नया मूंगफली थ्रेशर काफी मजबूत और पॉवरफुल है. यह मूंगफली दाने के टूटने-कटने से होने वाली क्षति को कम करता है. महिंद्रा के 30 से अधिक थ्रेशर मॉडलों की बढ़ती श्रृंखला में यह नया प्रोडक्ट है. इसे फसल कटाई के वक्त नुकसान से बचाने के लिए सटीक बताया गया है.
केंद्र सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए खाद सब्सिडी पर कुल 1.67 लाख करोड़ रुपये का बड़ा बजट तय किया है. इस राशि में से 1.18 लाख करोड़ रुपये केवल यूरिया सब्सिडी के लिए और 49,000 करोड़ रुपये फॉस्फेट व पोटाश जैसी अन्य खादों के लिए रखे गए हैं.