 
                            अब किसान सिर्फ मिट्टी और मौसम पर निर्भर नहीं हैं, वे अपने मोबाइल फोन से पूरी फसल की जानकारी, मौसम का हाल, कीटनाशक सलाह और बाजार भाव तक सब कुछ जान सकते हैं. खासकर गन्ना किसानों के लिए कुछ ऐसे मोबाइल ऐप्स विकसित किए गए हैं.
 
                             
                             
                             
                             
                            केंद्र सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए खाद सब्सिडी पर कुल 1.67 लाख करोड़ रुपये का बड़ा बजट तय किया है. इस राशि में से 1.18 लाख करोड़ रुपये केवल यूरिया सब्सिडी के लिए और 49,000 करोड़ रुपये फॉस्फेट व पोटाश जैसी अन्य खादों के लिए रखे गए हैं.
 
                             
                             
                            