भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों के लिए महाराष्ट्र के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. नवंबर की शुरुआत में राज्य के अधिकतर इलाकों में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. पूर्वानुमान के अनुसार, कोकण, मध्यम महाराष्ट्र और मराठवाड़ा क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कुछ जगहों पर बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश की भी संभावना है.
झारखंड के किसानों के लिए इस बार की खरीफ सीजन एक बुरे सपने जैसा साबित हो रही है. खेतों में पक चुकी धान, दलहन और सब्जियों की फसलें बर्बाद हो गईं. जहां कभी हरी-भरी फसलें लहराती थीं, वहां अब गिरे हुए पौधों और पानी से भरे खेतों का मंजर दिखाई दे रहा है.