खेत की जुताई में न हो गलती, ट्रैक्टर के अनुसार चुनें सही टाइन वाला कल्टीवेटर
हर ट्रैक्टर की अपनी क्षमता होती है और उसी के हिसाब से कल्टीवेटर चुनना जरूरी है. आमतौर पर माना जाता है कि हर 5 से 6 हॉर्सपावर पर एक टाइन का कल्टीवेटर आराम से चल सकता है. छोटे ट्रैक्टरों में कम टाइन का कल्टीवेटर बेहतर रहता है, जिससे इंजन पर अनावश्यक दबाव न पड़े.
पशुओं को रसगुल्ले जैसी लगती है ये हरी घास! सेहत और दूध दोनों में जबरदस्त फायदा
पशुपालन में सबसे बड़ी चुनौती सस्ता और पौष्टिक चारा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेपियर, ज्वार और बरसीम जैसी हरी घासें पशुओं के लिए बेहद फायदेमंद हैं. इन्हें एक बार लगाकर कई साल तक उपयोग किया जा सकता है. इससे पशु स्वस्थ रहते हैं और दूध उत्पादन भी बढ़ता है.
सर्दियों में सफेद बैंगन की खेती से बदल सकती है किस्मत, कम खर्च में होती है बंपर कमाई!
Brinjal Farming : सर्दियों के मौसम में सफेद बैंगन की खेती किसानों के लिए कम खर्च में ज्यादा कमाई का बेहतरीन मौका बन रही है. इसकी मांग बाजार में बनी रहती है और पैदावार भी अच्छी होती है. सही तरीके और समय पर खेती करने से किसान अच्छी आमदनी हासिल कर सकते हैं.