क्या पशुओं को बाजरा खिलाना फायदेमंद है? जानिए सही मात्रा, तरीका और जरूरी सावधानियां
Animal Feed Tips : पशुओं को बाजरा खिलाना आजकल पशुपालकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. सही मात्रा और तरीके से दिया जाए तो बाजरा दूध उत्पादन और सेहत दोनों में फायदा पहुंचा सकता है. लेकिन ज्यादा या गलत तरीके से खिलाने पर नुकसान भी हो सकता है. इसलिए बाजरा खिलाने से पहले सही जानकारी जरूरी है.
सब्जी सस्ती हुई तो घबराएं नहीं किसान, सोलर ड्रायर से घर बैठे होगी दोगुनी कमाई
जब सब्जियों के दाम गिरते हैं, तब किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान होता है. लेकिन अब नई तकनीक से यह नुकसान मुनाफे में बदला जा सकता है. सोलर ड्रायर की मदद से सब्जियों को सुखाकर लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है और सही समय पर बेचकर अच्छी कमाई की जा सकती है.