केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री आंध्र प्रदेश दौरे पर हैं. गुंटूर में उन्होंने पानी की उपयोगिता और जरूरत को देखते पुराने जलाशयों को पुनर्जीवित करने पर जोर दिया है. कृषि मंत्री ने कहा कि जल के बिना जीवन नहीं है, इसलिए हमने तय किया है कि हमारी जो पुरानी जल संरचनाएं हैं, उनका पुनरुत्थान करेंगे.
जॉर्डन के प्रधानमंत्री ने भारत-जॉर्डन के मजबूत द्विपक्षीय संबंधों की सराहना करते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र में सहयोग दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को नई दिशा देगा. वहीं, दिलीप संघाणी ने कहा कि इफको और जिफको के संयुक्त प्रयासों से आने वाले समय में उर्वरक उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे दोनों देशों के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा.