बरबरी नस्ल की बकरी कम खर्च में ज्यादा दूध और मांस देकर किसानों को अच्छा फायदा देती है.

Author- Isha Gupta

Image Source: Canva

यह बकरी रोजाना 1.5 से 2 लीटर तक पोषक तत्वों से भरपूर दूध देती है, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है.  

उच्च गुणवत्ता वाला दूध

यह नस्ल 16 महीने में दो बार बच्चे देती है और एक बार में 2-3 मेमने पैदा कर सकती है.  

तेजी से बढ़ती प्रजनन क्षमता

छोटे किसानों के लिए यह नस्ल फायदेमंद है क्योंकि इसे कम जगह और सीमित संसाधनों में पाला जा सकता है. 

कम जगह में पालन  

बरबरी बकरी के मांस की बाजार में भारी मांग है और यह 1000 से 1500 रुपये प्रति किलो तक बिकता है.  

मांस की ऊंची कीमत

यह नस्ल हर तरह की जलवायु में आसानी से जीवित रह सकती है, जिससे किसानों को ज्यादा परेशानी नहीं होती.  

हर जलवायु में अनुकूलन 

छोटे कान, हल्के घुमावदार सींग और सफेद-भूरे धब्बों के कारण इस नस्ल को आसानी से पहचाना जा सकता है.  

पहचान कैसे करें

बरबरी नस्ल की बकरी झाड़ियां, पत्ते, गेहूं, मूंगफली का चारा और दाल खाकर आसानी से जीवित रह सकती है.

Source: Google

आसान और सस्ता आहार 

Next: घर पर जैविक खाद कैसे बनाएं, जानें पूरा प्रोसेस