न्यू इयर स्पेशल : मोबाइल के बाद क्या पंचायतें हैं एआई अपनाने को तैयार? खेती में तकनीक का अहम रोल
एआई के आगाज को लेकर भारत में मुकम्मल तैयारियों के क्रम में खेती किसानी से लेकर समूची ग्रामीण व्यवस्था को अत्याधुनिक तकनीक से लैस किया जा रहा है. एक तरफ किसानों को एआई की मदद पहुंचाने में ‘किसान ई मित्र’ नामक नया टूल काम करने लगा है. वहीं दूसरी ओर पंचायती राज सिस्टम को भी एआई की मदद से दुरुस्त किया जाएगा.
गांव में रहकर कमाई का बड़ा मौका, पशुपालन पर सरकार दे रही है 50 फीसदी तक सीधी सब्सिडी
गांव में रहकर खुद का काम शुरू करने वालों के लिए राष्ट्रीय पशुधन मिशन बड़ी राहत बनकर आया है. इस योजना के तहत पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार 50 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है. इससे ग्रामीण युवा, किसान और महिलाएं कम खर्च में स्थायी कमाई का जरिया बना सकते हैं.
किसानों के साथ धोखा पड़ेगा महंगा, नकली बीज और कीटनाशकों पर केंद्र का बड़ा एक्शन
मंत्री ने खाद और उर्वरकों की कृत्रिम कमी पैदा करने वालों को भी कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि यूरिया और अन्य उर्वरकों की कालाबाजारी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि किसानों को समय पर खाद मिल सके.