Image Source: Canva
चिया के पौधे को काफी कम देखभाल की जरूरत होती है. अगर इस पौधे को एक बार उगाया जाए तो ये सालों तक नए पौधे देता है.
रेतीली व लोम मिट्टी चिया के लिए उपयुक्त होती है, जिससे पौधा तेजी से बढ़ता और स्वस्थ रहता है.
मिट्टी में जैविक खाद मिलाकर 1-2 सेमी गहराई में बीज बोएं और हल्की मिट्टी से ढक दें.
चिया को हल्की मात्रा में पानी दें और महीने में एक बार कम्पोस्ट डालें ताकि विकास अच्छा हो.
पौधों को 6-8 घंटे धूप दें और तेज धूप में घास या पत्तियां बिछाकर मिट्टी की नमी बनाए रखें.
आमतौर पर कीट नहीं लगते, लेकिन अगर दिखें तो नीम का तेल छिड़ककर बचाव किया जा सकता है.
सूखे फूलों को तोड़कर पेपर बैग में रखें, फिर मसलकर अंदर से चिया बीज अलग कर लें.
Source: Google