पहले जहां कटाई पूरी तरह मजदूरों पर निर्भर रहती थी, आज हार्वेस्टर मशीनें किसानों के बहुत काम आ रही हैं. ये मशीनें केवल फसल काटती ही नहीं, बल्कि मड़ाई और सफाई भी साथ-साथ कर देती हैं. इससे मेहनत भी कम होती है और फसल का नुकसान भी बहुत कम होता है.
Fish Farming : सर्दियों में तापमान तेजी से गिरने पर मछलियों की गतिविधि और भूख कम हो जाती है. ऐसे में तालाब प्रबंधन, पानी का तापमान और सही आहार बेहद जरूरी हो जाता है. सरकार ने मछली पालकों को सावधान रहने और सरल तरीकों से तालाब की देखभाल करने की सलाह दी है ताकि उत्पादन पर असर न पड़े.