उत्तर प्रदेश में पहली बार बकरियों के लिए कृत्रिम गर्भाधान सुविधा शुरू की गई है. इससे उन्नत नस्ल की बकरियां तैयार होंगी, जो ज्यादा दूध, बेहतर वजन और अधिक आय देंगी. सरकारी अस्पतालों में बने AI सेंटर पर यह सेवा निशुल्क मिलेगी. इस पहल से बकरी पालन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था दोनों मजबूत होंगी.
सर्दियों के मौसम में आम लोग भी कुछ सब्जियां घर पर ही उगा सकते है. इस मौसम में मटर, लौकी, कद्दू, तोरई और परवल जैसी बेल वाली सब्जियां आसानी से उगाई जा सकती है. जिससे आप बाज़ार से सब्जियां खरीदने और केमिकल वाली सब्जियां खाने से भी बचेंगे.
सर्दियों के मौसम में आम लोग भी कुछ सब्जियां घर पर ही उगा सकते है. इस मौसम में मटर, लौकी, कद्दू, तोरई और परवल जैसी बेल वाली सब्जियां आसानी से उगाई जा सकती है. जिससे आप बाज़ार से सब्जियां खरीदने और केमिकल वाली सब्जियां खाने से भी बचेंगे.