सरकार अब छोटे किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर लाखों रुपये तक की सब्सिडी दे रही है. यानी अब ट्रैक्टर खरीदना पहले से काफी आसान हो गया है.जानिए इस योजना का लाभ कैसे उठाएं, कौन पात्र है और ऑनलाइन आवेदन कैसे करें.
गांवों में किसान अब मोरिंगा यानी सहजन को पोल्ट्री के साथ जोड़कर दोहरी कमाई कर रहे हैं. यह मॉडल चारे का खर्च घटाता है और मुर्गियों की सेहत भी बेहतर बनाता है. मोरिंगा की पत्तियां चारे के रूप में काम आती हैं और इसके फल-बीज बेचकर अलग से आय होती है, जिससे मुनाफा तेजी से बढ़ता है.