उत्तर प्रदेश से इस पहल को शुरू करने से यह सुनिश्चित होता है कि इसका फायदा भारत के सबसे जरूरी डेयरी इलाकों में से एक को सबसे पहले मिले, किसानों की आय में सुधार, गांव के लोगों की रोजी-रोटी को सहयोग और राज्य के डेयरी मॉडर्नाइजेशन एजेंडा में तेजी आए. इसके बाद यह मॉडल देश के दूसरे राज्यों और उससे आगे भी अपनाया जाएगा.
आजकल बाजार में देसी हल्दी मिलना मुश्किल हो गया है. जो हल्दी बाजार में मिलती है उसमें मिलावट की भरमार होती है. ऐसे में कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके अपने घर की बाड़ी में ही शुद्ध देसी हल्दी उगाकर फायदा उठा सकते हैं. घर में उगाई हल्दी खाकर आप सेहतमंद भी रह सकते हैं.