Image Source: Canva
अगर अनाज पूरी तरह सूखा नहीं है और उसे बंद डिब्बे में रख देंगे, तो नमी से वह जल्द ही सड़ने लगेगा.
गेहूं रखने के लिए टिन, स्टील या मजबूत प्लास्टिक का डिब्बा चुनें और उसे हमेशा सूखी जगह पर रखें.
नीम की पत्तियां एक नेचुरल कीटनाशक होती हैं, जो गेहूं में पहले से मौजूद कीड़ों को भी खत्म कर देती हैं.
नीम की पत्तियों की असरदार खुशबू समय के साथ खत्म हो जाती है, इसलिए उन्हें हर महीने बदलना जरूरी है.
गेहूं के डिब्बे में बिना छीला हुआ लहसुन रखने से कीड़े पास नहीं आते और अनाज लंबे समय तक सुरक्षित रहता है.
जैसे ही लहसुन सूख जाए, तुरंत नया डालें क्योंकि सूखा लहसुन अपनी गंध छोड़ देता है और कीटों को नहीं रोक पाता.
स्टोरेज करते समय अनाज और डिब्बे दोनों पूरी तरह सूखे होने चाहिए, वरना पूरा गेहूं खराब होने का खतरा रहता है.
Source: Google