उत्तर प्रदेश से इस पहल को शुरू करने से यह सुनिश्चित होता है कि इसका फायदा भारत के सबसे जरूरी डेयरी इलाकों में से एक को सबसे पहले मिले, किसानों की आय में सुधार, गांव के लोगों की रोजी-रोटी को सहयोग और राज्य के डेयरी मॉडर्नाइजेशन एजेंडा में तेजी आए. इसके बाद यह मॉडल देश के दूसरे राज्यों और उससे आगे भी अपनाया जाएगा.
नमक का एक बड़ा फायदा यह है कि यह पशुओं की पाचन क्रिया को सुधारता है. नमक लार के उत्पादन को बढ़ाता है और लार ही वह माध्यम है, जो चारे को ठीक से चबाने और पेट में पचाने में मदद करती है. जब पाचन सही रहता है, तो पशु आहार से मिलने वाले पोषक तत्वों को अच्छी तरह ले पाते हैं.
ब्रोकली गोभी के परिवार की सब्जी है और इसे स्प्राउटिंग ब्रोकली भी कहा जाता है. इसकी हरी-भरी फूलदार कलियां खाने में इस्तेमाल की जाती हैं. यह सब्जी ठंडे मौसम में अच्छी तरह बढ़ती है और शहरी घरों के गमलों, छत या छोटे बगीचे में भी आसानी से उगाई जा सकती है.