विपक्षी नेता ने कहा कि बेमौसम बारिश से 28 जिले प्रभावित हुए हैं. हालांकि सरकार ने 31,000 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की थी, लेकिन किसानों को वादे से बहुत कम राशि मिली है. उन्होंने आरोप लगाया कि सूखा प्रभावित किसानों को 18,500 रुपये प्रति हेक्टेयर का आश्वासन दिया गया था, लेकिन उन्हें केवल लगभग 8,500 रुपये ही मिले.
Pangasius Fish: खेती के साथ मछली पालन आज किसानों के लिए मुनाफे का मजबूत विकल्प बन रहा है. सही किस्म की मछली चुनकर छोटे तालाब से भी अच्छी आमदनी संभव है. सिंगल कांटे वाली मछलियों की बाजार में सालभर मांग रहती है, जिससे बिक्री आसान और कमाई सुरक्षित हो जाती है.
गेहूं की खेती में पहली सिंचाई सबसे अहम मानी जाती है. इसी समय पानी और खाद का सही तालमेल फसल की नींव मजबूत करता है. थोड़ी सी लापरवाही नुकसान पहुंचा सकती है, जबकि सही देखभाल पैदावार बढ़ाने का रास्ता खोल देती है. अनुभवी किसान इसी चरण को सबसे निर्णायक मानते हैं.