खेत की जुताई में न हो गलती, ट्रैक्टर के अनुसार चुनें सही टाइन वाला कल्टीवेटर
हर ट्रैक्टर की अपनी क्षमता होती है और उसी के हिसाब से कल्टीवेटर चुनना जरूरी है. आमतौर पर माना जाता है कि हर 5 से 6 हॉर्सपावर पर एक टाइन का कल्टीवेटर आराम से चल सकता है. छोटे ट्रैक्टरों में कम टाइन का कल्टीवेटर बेहतर रहता है, जिससे इंजन पर अनावश्यक दबाव न पड़े.
50 रुपये की तकनीक ने बदली गुजरात में पशुपालन की तस्वीर, बछियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा
सेक्स-सॉर्टेड सीमेन का इस्तेमाल गुजरात में 2022-23 से शुरू हो चुका था, लेकिन शुरुआती दो वर्षों में इसका दायरा सीमित ही रहा. उस समय एक डोज की कीमत करीब 300 रुपये थी, जिसे कई छोटे और मध्यम किसान महंगा मानते थे. साल 2024 में गुजरात सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए इसकी कीमत घटाकर सिर्फ 50 रुपये कर दी.
सर्दियों में सफेद बैंगन की खेती से बदल सकती है किस्मत, कम खर्च में होती है बंपर कमाई!
Brinjal Farming : सर्दियों के मौसम में सफेद बैंगन की खेती किसानों के लिए कम खर्च में ज्यादा कमाई का बेहतरीन मौका बन रही है. इसकी मांग बाजार में बनी रहती है और पैदावार भी अच्छी होती है. सही तरीके और समय पर खेती करने से किसान अच्छी आमदनी हासिल कर सकते हैं.