पूजा पाल के धूल रहित गेहूं थ्रेसर मॉडल पर ICAR ने दिखाई रुचि, सांस संबंधी बीमारियों से बचेंगे किसान
बाल वैज्ञानिक पूजा पाल ने कहा कि उनके थ्रेसर मॉडल को सराहना मिली है और उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया गया है. डीएम समेत जिले के अधिकारियों ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है. पूजा ने कहा कि यह मॉडल बनाने का मकसद किसानों को धूल से होने वाली परेशानी से बचाना है.
पांच साल में 66 हजार भैंसें घटीं, 21वीं पशुगणना ने दूध उत्पादन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर चिंता बढ़ाई
21वीं पशुगणना के आंकड़ों ने पशुपालन की बदलती तस्वीर दिखाई है. पशुओं की कुल संख्या बढ़ी है, लेकिन भैंसों की भारी कमी चिंता बढ़ा रही है. चारा संकट, बढ़ती लागत और बदलती पसंद के कारण दूध उत्पादन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है.
खाद सब्सिडी भुगतान में डिजिटल क्रांति, केंद्र ने लॉन्च किया ई-बिल प्लेटफॉर्म…जानिए इसके फायदे
अब तक खाद सब्सिडी के बिल मैन्युअल तरीके से तैयार होते थे. फाइलें एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर तक घूमती थीं, जिससे भुगतान में महीनों की देरी हो जाती थी. नए ई-बिल सिस्टम के लागू होने से यह पूरी प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल हो गई है. अब बिलों की कोई फिजिकल मूवमेंट नहीं होगी और पूरा काम ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.