कई घंटों का काम मिनटों में निपटा देती है ये मशीन, किसानों को ज्यादा भाव मिल रहा और समय भी बच रहा
कानपुर देहात जिले के रहने वाले राजेश कुमार ने दो एकड़ जमीन पर गाजर की फसल भी लगाई है. राजेश ने बताया कि उन्होंने गाजर कटाई के बाद बिक्री के लिए उसकी सफाई करते हैं और इस बार वह धुलाई मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं.
महंगी खाद से छुटकारा! डिप्टी सीएम ने बताया प्राकृतिक खेती से मुनाफा पाने का तरीका
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश में प्राकृतिक खेती किसानों के लिए नई उम्मीद बन रही है. प्रधानमंत्री मोदी के एक एकड़, एक मौसम मंत्र से किसान कम जोखिम में खेती आजमा रहे हैं. देसी खाद और तरीकों से लागत घट रही है, फसल बेहतर हो रही है और आमदनी में बढ़ोतरी देखी जा रही है.