Fertilizer Stock: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने खाद की कमी को नकारते हुए खाद के भरपूर स्टॉक होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 25.81 लाख मिट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है. जो बीते साल की तुलना में काफी ज्यादा है. उन्होंने किसानों को खाद की कमी नहीं होने देने का भरोसा दिलाया है.
वर्मीकंपोस्टिंग की यह जादुई कहानी है, जो हर बंजर को हरा भरा कर रही है. यहां वर्मीकंपोस्टिंग न केवल मिट्टी को उपजाऊ बना रही है, बल्कि ग्रामीण जीवन में एक उम्मीद की नई सुबह भी ला रही है. बात अप्रैल 2023 की जब राज्य सरकार किसानों को सशक्त करने के लिए एक छोटा सा कदम लिया जिसके कारण सियांग जिले के पंगिन और मोरुक गांव में चुपचाप हरित क्रांती का जन्म हुआ.