PC: Canva
गमले में जल निकासी के लिए नीचे छेद अवश्य करें ताकि पानी जमा न हो.
अखरोट उगाने के लिए दोमट मिट्टी और थोड़ी रेत मिलाकर भरें, जिससे पौधे को सही पोषण और नमी मिले.
बीज को गमले में 2-3 इंच गहराई तक दबाएं, जिससे अंकुरण बेहतर हो सके.
पौधे को हल्की या छायादार धूप में रखें, लेकिन तीखी सीधी धूप से बचाएं.
मिट्टी को हमेशा थोड़ा नम रखें, लेकिन ज्यादा पानी से बचें ताकि जड़ें सड़ें नहीं.
अखरोट का पौधा धीरे-धीरे बढ़ता है. इसलिए इसमें फल आने में कुछ साल लग सकते हैं.
पौधे की बढ़त पर नजर रखें और समय-समय पर जैविक खाद या गोबर खाद डालते रहें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.