PC: Canva
2 से 5 साल की उम्र की गायें दूध देने के लिहाज से सबसे उपयुक्त होती हैं. यह उम्र लंबी उत्पादकता का संकेत होती है.
गाय को खरीदने से पहले पशु चिकित्सक से उसका स्वास्थ्य परीक्षण जरूर करवाएं. बीमार गाय लेने से नुकसान हो सकता है.
गाय का पिछला दूध उत्पादन जानना जरूरी है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह रोजाना कितना दूध दे सकती है.
गाय का खानपान उसकी सेहत और दूध उत्पादन पर असर डालता है. संतुलित आहार और साफ पानी की व्यवस्था जरूरी है.
शांत और मिलनसार स्वभाव वाली गायें पालने में आसान होती हैं. उग्र स्वभाव वाली गायें दिक्कत पैदा कर सकती हैं.
ऐसी गाय चुनें जो आपके इलाके की जलवायु और चारे की उपलब्धता के अनुसार अनुकूल हो.
बिना जल्दबाजी के गाय की शारीरिक संरचना, आंखों की चमक, खुरों की स्थिति और शरीर की सफाई की जांच करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.