PC: Freepik
इस गाय का रंग हल्का लाल या गहरा भूरा होता है, जो इसकी पहचान बनाता है.
लाल सिंधी गाय भारत की गर्म और आर्द्र जलवायु में अच्छे से ढल जाती है, जिससे इसका पालन आसान होता है.
लाल सिंधी गाय रोजाना लगभग 12 से 20 लीटर तक दूध देती है, जो इसे अधिक दूध देने वाली नस्लों में शामिल करता है.
यदि गाय की अच्छी देखभाल और संतुलित आहार दिया जाए, तो इसका दूध उत्पादन और भी बढ़ सकता है.
एक ब्यान्त (दूध देने की अवधि) में यह गाय औसतन 1840 लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती है.
यह नस्ल बीमारियों के प्रति काफी प्रतिरोधी मानी जाती है, जिससे इसके रखरखाव का खर्च कम होता है.
अधिक दूध देने और कम देखरेख में पालन के कारण यह गाय छोटे किसानों और डेयरी उद्योग के लिए लाभकारी साबित होती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.