पहले जहां कटाई पूरी तरह मजदूरों पर निर्भर रहती थी, आज हार्वेस्टर मशीनें किसानों के बहुत काम आ रही हैं. ये मशीनें केवल फसल काटती ही नहीं, बल्कि मड़ाई और सफाई भी साथ-साथ कर देती हैं. इससे मेहनत भी कम होती है और फसल का नुकसान भी बहुत कम होता है.
बकरी खरीदने से पहले उसकी सेहत पहचानना बहुत जरूरी है, क्योंकि बीमार बकरी लेने से नुकसान बढ़ जाता है. आंख, नाक, त्वचा, दांत और व्यवहार देखकर सेहत का अंदाजा लगाया जा सकता है. कुछ सरल संकेत आपको कुछ ही मिनटों में बता देते हैं कि बकरी स्वस्थ है या नहीं, जिससे गलत सौदा होने से बचा जा सकता है.