Agriculture News in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को लोकसभा में वंदे मातरम की 150वीं सालगिरह पर बहस शुरू करेंगे, जिससे राष्ट्रीय गीत के बारे में कई जरूरी और पहले से अनजान पहलुओं पर बात होने की उम्मीद है. लोकसभा ने सोमवार को ‘राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं सालगिरह पर चर्चा’ लिस्ट की है और बहस के लिए 10 घंटे का समय दिया है.
जैसे इंसानों को सही देखभाल की जरूरत होती है, वैसे ही ट्रैक्टर को भी समय-समय पर ध्यान देना जरूरी है. अगर किसान कुछ आसान उपाय अपनाएं, तो ट्रैक्टर सालों-साल बिना ज्यादा खर्च के बढ़िया चलता रहेगा और बार-बार मिस्त्री के पास जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
कम लागत में शुरू होने वाला मुर्गी पालन आज गांवों में किसानों के लिए नई उम्मीद बन गया है. सिर्फ 35-40 दिनों में अच्छी कमाई शुरू हो जाती है. सरकार भी लोन और सब्सिडी देकर इसे बढ़ावा दे रही है. अंडे और चिकन की लगातार मांग किसानों को महीने भर में स्थिर आय दिलाती है.
ICAR के रांची रिसर्च कॉम्प्लेक्स के कृषि वैज्ञानिकों ने सोयाबीन की खास किस्म को विकसित किया है, जो किसानों को बढ़िया उत्पादन दे रही है और किसानों को लागत की तुलना में दोगुनी कमाई हासिल हो रही है. किसान अनिल महतो ने कहा कि उन्होंने कहा कि इस किस्म की खेती में जितना उन्होंने खर्च किया उससे 1.5 गुना ज्यादा उन्हें मुनाफा हासिल हुआ है.