Tax on Tractor: जीएसटी रिफॉर्म के बाद ट्रैक्टर की कीमतों में भारी गिरावट की बात कही जा रही है. पीएम मोदी ने भी किसानों को 40 हजार रुपये बचने की बात कही है. लेकिन, पहले ज्यादा और अब कम टैक्स को लेकर बहस छिड़ गई है.
भैंस पालन अब सिर्फ परंपरा नहीं, कमाई का अच्छा जरिया बनता जा रहा है. सही नस्ल, बेहतर आहार और देखभाल से दूध उत्पादन में बढ़ोतरी संभव है. किसान इसे अपनाकर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. भैंस पालन से जुड़ी कुछ जरूरी बातें जानना हर किसान के लिए फायदेमंद होगा.
पंजाब में बाढ़ से तबाह फसलों के बाद किसानों को राहत देने के लिए यूपी सरकार ने बड़ी पेशकश की है. वहीं, पंजाब सरकार भी 2 लाख क्विंटल मुफ्त बीज बांटेगी. इससे करीब 5 लाख एकड़ भूमि की बुआई संभव होगी. किसानों को सीधी राहत मिलेगी.