राम प्रताप मौर्य की मेहनत और सफलता आज गांव के अन्य किसानों के लिए प्रेरणा है. गांव में उन्हें प्रगतिशील किसान के रूप में पहचान मिली है. राम प्रताप मौर्य सभी लोगों को संदेश देते हुए कहते हैं कि किसान मिट्टी को सोना बनाता है.
प्रेसिशन फार्मिंग में किसानों को बहुत ज्यादा खर्चा करने की जररूत नहीं होती है. बता दें कि, खेती के इस आधुनिक तरीके में किसानों को केवल जरूरत के अनुसार ही खेतों में खाद, पानी और दवा का इस्तेमाल करना होता है.