पंजाब पहुंचे कृषि मंत्री ने धान की कटाई के लिए एसएसएमएस फिटेड कंबाइन हार्वेस्टर का लाइव डेमो देखा. उन्होंने गेहूं की बुआई के लिए हैप्पी स्मार्ट सीडर मशीन का प्रदर्शन भी देखा और पराली नहीं जलाने वाले किसानों की सराहना की.
मसूर के लिए दोमट या बलुई दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है और खेत में पानी निकासी अच्छी होनी चाहिए, क्योंकि जलभराव इससे नुकसान पहुंचा सकता है. यह फसल ठंडी और सूखी जलवायु में अच्छी होती है और 20 से 25 डिग्री सेल्सियस तापमान पर इसकी बढ़वार सबसे बेहतर होती है.