फसलों के बेहतर उत्पादन और ग्रोथ के लिए बेहद जरूरी होता है कि उन्हें सही पोषण और खाद के साथ-साथ पर्याप्त सिंचाई भी दी जाए. लेकिन अकसर गिरते जलस्तर के कारण किसान अपनी फसलों की सिंचाई सही से नहीं कर पाते हैं. ऐसे में किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार की ओर से सिंचाई योजना की शुरुआत की गई है.
सरसों की खेती करने वाले किसानों के सामने सबसे बड़ी चुनौता होती है कि वे किस किस्म का चुनाव करें. ऐसे में अगर आप सरसों की खेती से कम समय में अच्छा उत्पादन चाहते हैं तो उन्नत किस्म पूसा मस्टर्ड-32 (Pusa Mustard-32) का चुनाव करें.