पराली जलाने से रोकने के लिए यूपी में सख्ती बढ़ाई गई है. कंबाइन मशीन से कटाई कराने पर रोक लगाते हुए अनुमति लेने के निर्देश दिए हैं. कृषि विभाग ने जुर्माना बढ़ा दिया है. किसानों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.
हरियाणा के सिरसा जिले में रबी फसलों की बुवाई से पहले डीएपी खाद के लिए किसानों की लंबी लाइनें लग रही हैं. वितरण केंद्रों पर अव्यवस्था, पानी की कमी और अफरा-तफरी देखी गई. अब तक 8,000 मीट्रिक टन खाद बांटी गई है, जबकि कुल मांग 45,000 मीट्रिक टन है.