पराली जलाने से रोकने के लिए यूपी में सख्ती बढ़ाई गई है. कंबाइन मशीन से कटाई कराने पर रोक लगाते हुए अनुमति लेने के निर्देश दिए हैं. कृषि विभाग ने जुर्माना बढ़ा दिया है. किसानों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.
किसानो (Farmers), पशुपालकों और महिला उद्यमियों के लिए नई योजनाओं की शुरुआत की गई. कृषि, डेयरी और ग्रामीण विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है. इन पहलों से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, लोगों की आय में इजाफा होगा और पर्यावरण संरक्षण को नई दिशा मिलेगी.