बकरी पालन में संतुलित आहार और सही देखभाल अपनाने से दूध उत्पादन कई गुना बढ़ सकता है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी बकरी ज्यादा दूध दे, तो उसके भोजन में ज्वार, बाजरा, मक्का, चोकर, गेंहू का भूसा, सोयाबीन, मूंगफली की खली जैसी चीजें शामिल करें.
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि रबी फसलों के लिए किसानों को यूरिया, डीएपी और अन्य खाद की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. सभी जरूरी उर्वरक समय पर उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में 457 नई प्राथमिक कृषि साख समितियां (PACS) बनाई गई हैं.