गर्मी में गमले के पौधों को बचाना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि तेज धूप से पत्तियां सूखने लगती हैं.

Image Source: Canva

Editor - Isha Gupta

ऐसे मौसम में पौधों की जड़ों को ठंडक और नमी देना जरूरी हो जाता है. इससे आपके पौधे मुरझाते नहीं हैं.

ठंडक और नमी

गोबर के उपले से बना देसी घोल एक प्राकृतिक ठंडक देने वाला खाद है जो पौधों को मजबूती देता है.

गोबर के उपले 

इस देसी खाद में पौधों के लिए जरूरी पोषक तत्व होते हैं, जो गर्मी के असर को काफी हद तक कम करते हैं.

जरूरी पोषण 

उपले को तोड़कर पानी में डालने और तीन दिन तक बंद बाल्टी में रखने से फर्मेंटेशन से खाद बनती है.

कैसे बनाएं खाद

तीन दिन बाद इस घोल को छानकर गमलों में डालने से मिट्टी ठंडी रहती है और पौधे हरे-भरे रहते हैं.

कब इस्तेमाल करें

यह देसी खाद मिट्टी की नमी बरकरार रखती है और गर्म हवाओं से पौधों की रक्षा करती है.

मिट्टी की नमी बरकरार

हर 2-3 दिन में इस घोल को देने से पौधों की ग्रोथ बेहतर होती है और वे झुलसने से भी बच जाते हैं.

Source: Google

पौधों की बेहतर ग्रोथ

Next: सूखी तुलसी भी खिल उठेगी, बस करें ये 1 काम

Follow Us For More Updates