PC: Canva
गमला कम से कम 6-7 इंच गहरा और नीचे छेद वाला होना चाहिए, ताकि अतिरिक्त पानी बाहर निकल सके और जड़ें गलने से बच सकें.
लहसुन की गांठ में से ताज़ी, मजबूत और बिना सड़ी कलियां छांटें और उन्हें 2 इंच गहराई में रोपें ताकि सही विकास हो सके.
कलियां लगाते समय ध्यान रखें कि नुकीला भाग ऊपर की तरफ हो, क्योंकि वहीं से पत्ते और पौधा निकलता है.
लहसुन के बीज लगाने के बाद हल्का पानी छिड़कें और फिर रोजाना एक बार पौधे में पानी जरूर दें ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे.
गमले को ऐसे स्थान पर रखें, जहां उसे प्रतिदिन कम से कम 6 घंटे की धूप मिल सके, जिससे पौधा स्वस्थ और मजबूत बने.
लहसुन के अच्छे विकास के लिए हर 15-20 दिन पर जैविक खाद या गोबर की खाद देना जरूरी है, ताकि पौधे को पोषक तत्व मिलते रहें.
लगभग 2 से 3 महीने में जब लहसुन के पत्ते मुरझाने और सूखने लगें, तो समझें कि फसल तैयार है और उसे मिट्टी से निकाल लें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.